नाहन : पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने गश्त एवं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पिछले कल पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभिषेक ठाकुर, निवासी चूली, अवैध रूप से चिट्टा/हेरोइन बेचने के धंधे में संलिप्त है और वह मोटरसाइकिल नंबर HP71A-3957 (KTM) पर ददाहू की ओर से पनार की तरफ आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पनार सड़क स्थित दाबड़ में नाका लगाया और संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोक लिया। चालक ने अपनी पहचान अभिषेक, निवासी गांव चूली, डाकघर व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताई।

मोटरसाइकिल की बारीकी से तलाशी लेने पर दाहिनी तरफ अगले टायर के अंदर छिपाए गए एक लिफाफे से 6.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना रेणुका जी में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।