रेणुका जी बांध परियोजना के प्रभावितों की सूची जारी, 12 दिसंबर तक दर्ज होंगे आपत्ति-पत्र: DC

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज यहां सूचना जारी करते हुए बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना ददाहु के मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों की सूची महाप्रबंधक, रेणुका जी बांध परियोजना से प्राप्त हुई है, जिसमें ग्राम पंचायत ददाहु, पनार, दीद बगड़, कोटला मोलर व रजाना के कुल 160 परिवार शामिल है।

उन्होंने बताया कि परिवारों की विस्तृत सूचियां उपायुक्त सिरमौर की अधिकारिक वेबसाईट https://hpsirmaur.nic.in   तथा सम्बन्धित पटवार वृतों व पंचायत कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी भूमि या घर इस परियोजना के लिए अधिग्रहित हुए है और उनका नाम इस सूचि में सम्मिलित नहीं है या गलत रूप से सम्मिलित ह,ै वह अपने दावे व आक्षेप लिखित रूप में रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहु, तहसीलदार ददाहु तथा संगडाह को 13 नवंबर से 12 दिसंबर, 2025 तक व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित कर सकते है। इसके उपरांत प्राप्त दावें या आक्षेप मान्य नहीं होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।