नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अंतर्गत पुलिस थाना रेणुका जी के क्षेत्र दाबड में एक तेज रफ्तार टिप्पर द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान गांव पनार (ददाहु) निवासी रिंकु और उनके पिता गुलाब सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रिंकु अपने पिता गुलाब सिंह को अपनी पल्सर मोटरसाइकिल (HP71A-0796) पर पीछे बैठाकर नाहन से घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे दाबड के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक टिप्पर (HP17G-6707) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों और शिकायतकर्ता के मुताबिक, टिप्पर चालक वाहन को काफी तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था, जिसके कारण वह संतुलन खो बैठा और यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टिप्पर चालक राजेश, निवासी कान्टी मशवा (कमरऊ) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने इस संदर्भ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125(a) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। मामले की पुष्टि करते हुए SP निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।