नाहन : पांवटा साहिब–पोडली रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस की बार-बार खराबी से स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रोज़ाना इस बस पर निर्भर छात्र-छात्राएँ घंटों बस स्टैंड पर फँसे रहते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं।
छात्रों का कहना है कि जहाँ उन्हें सामान्यत: शाम 5:30 बजे तक घर पहुँच जाना चाहिए, वहीं बस के बार-बार खराब होने से कई बार रात 8 बजे तक इंतज़ार करना पड़ता है। 9 सितम्बर को भी इसी बस के खराब होने की घटना सामने आई थी। उस समय मीडिया में मामला उठने के बाद भी एचआरटीसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पिछले कल भी हालात वैसे ही बने, जब बच्चे दोपहर 3 बजे से बस स्टैंड पर खड़े रहे और शाम 6 बजे तक बस का कोई अता-पता नहीं मिला।

मामले की शिकायत लेकर पहुँचे बच्चों और अभिभावकों को बस अड्डा इंचार्ज से सहयोग मिलने के बजाय बदसलूकी का सामना करना पड़ा। इससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।
अभिभावकों ने बताया कि इस रूट पर अधिकतर नाबालिग लड़कियाँ और स्कूली बच्चे सफर करते हैं। ऐसे में बार-बार बस खराब होने से उनकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने मांग की है कि खराब बस को तुरंत बदला जाए और इस रूट पर वैकल्पिक बस चलाई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके।