लाहौल स्पीति की साक्षी बौद्ध ने एसटी केटेगरी में आल इंडिया में 51वां रेंक किया हासिल

लाहौल स्पीति : हिमाचल प्रदेश के ज़िला लाहुल स्पिति के लाहुल उपमंडल के गांव जोबरंग की साक्षी बौद्ध सपुत्री सतीश चंद्र/सविता ने नीट की परीक्षा में 671अंक हासिल कर एसटी केटेगरी में आल इंडिया 51 वां रेंक हासिल कर लाहुल स्पीति नाम रोशन किया है।

sakshi neet lahual spiti

साक्षी की इस उपलब्धि पर नवनिर्वाचित विधायिका अनुराधा राणा ने साक्षी व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, बेटी है अनमोल का नारा एक बार फिर हुआ बुलंद। हमें अपनी बेटियों पर गर्व है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।