लोक निर्माण मंत्री ने रामपुर में बॉक्सिंग के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा आज जल शक्ति विभाग रामपुर के विश्राम गृह में बॉक्सिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मन्त्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि भविष्य में यह पदक विजेता खेलों में इस क्षेत्र का ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम भी गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया और अपने आस-पास के लोंगो को भी नशे से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है, जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में तनाव के कारण मानसिक रोग बढ़ता जा रहा है और युवा नशे की और आकर्षित हो रहे है। हमें युवाओ को नशे से दूर रखना है और उनका ध्यान खेलों में लगा कर उन्हें समाज की बुरी आदतों से दूर रखना है।

state level boxing competitions in Rampur

उन्होंने कहा कि लड़कियों को किसी भी खेल में खुद को लड़कों से कम नहीं आंकना चाहिए और हर खेल में बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र उनका घर है और इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

--- Demo ---

कैबिनेट मंत्री ने बॉक्सिंग में पदक विजेता मोनिका नेगी, सुनीता, श्रीतिमा ठाकुर, रितिक मंजर, मुस्कान, वाणी, आशका, सबुरी, स्तुति, शिवम नेगी, निशांत, नकुल, वंदना, रितिका, चिराग, चेष्टा, अंकित, सृष्टि नेगी और श्रुति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रामपुर को खेलों इंडिया सेन्टर देने के लिए सभी की ओर से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर, एसडीपीओ नरेश शर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सतीश वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रजनीश बहल, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग रसवीर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर आर.सी. गुप्ता व बुशहर र्स्पोटस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।