वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर तंवर को याद आए अरोड़ा

सिरसा: वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर बीते दिवस पूर्व उद्योग मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठï नेता लक्ष्मण दास अरोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे। डॉ. तंवर ने जहां उनका कुशलक्षेम जाना वहीं करीब एक घंटे तक उनके साथ राजनीतिक और पारिवारिक चर्चाएं की। पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा पिछले करीब एक हफ्ते से सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. तंवर ने कहा कि पूर्व उद्योग मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस पार्टी में एक सीनियर लीडर ही नहीं है बल्कि वे उनके लिए एक आदर्श भी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल में विकास को ही महत्व दिया और वे इसी पे्रेरणा के चलते अपने इस ध्येय को पूरा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे महान नेताओं को सदैव नेतृत्व अपेक्षित है और वे पूर्व मंत्री अरोड़ा से बहुत कुछ सीख रहे हैं। सांसद डॉ. तंवर ने उनके स्वस्थ रहने के लिए भगवान से कामना की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक शहरी प्रधान भूपेश मेहता, डॉ. ओपी बंसल, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, लादूराम पूनिया, अजीत रतन, ओपी एंथोनी, काला सेठी, तेजभान पटवारी, तिलकराज चंदेज, भूपेंद्र हैप्पी, परवीर सिंह व रवि शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।