वर्धमान टेक्सटाइल्स में 200 पदों पर भर्ती, 9 और 10 दिसंबर को कमरऊ व शिलाई में कैंपस इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा रोजगार अवसर उपलब्ध हुआ है। M/S Auro Spinning Mills (A Unit of Vardhman Textiles Ltd.), बद्दी जिला सोलन द्वारा प्रोडक्शन और अप्रेंटिस के 200 पदों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय की ओर से कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया 9 और 10 दिसंबर को दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पहला कैंपस इंटरव्यू 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय कमरऊ में होगा। इसके बाद दूसरा कैंपस इंटरव्यू 10 दिसंबर 2025, बुधवार को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय शिलाई में आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं पास निर्धार‍ित की गई है, जबकि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12,750 रुपये मासिक वेतन, फ्री आवास सुविधा, बोनस तथा सभी वैधानिक लाभ प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय अपने साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हिमाचल बोनाफाइड प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कंपनी के फोन नंबर 8894723016 और 8894723225 पर संपर्क कर सकते हैं। रोजगार अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) प्रदान नहीं किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।