विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूली छात्र को मारा थप्पड़, कहा क्यो हंस रा बे तू…

Photo of author

By संवाददाता

चंबा: हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा एक स्कूली छात्र को कक्षा में थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब दिखाई से रहा हैं। वीडियो में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बच्चों को शिक्षा के विषय में कुछ बता रहे हैं, लेकिन इस बीच एक छात्र को हंसता देख कहते दिखाई देते है कि “क्यो हंस रा बे तू” , साथ ही बच्चे को थप्पड़ मारा देते है इसके बाद वह कहते हैं कि “यहां कोई मदारी का खेल चल हुआ है” ।

hansraj

इसके बाद वे एक छात्रा को कहते हैं कि “तू क्यों हंस रही है” | वहीं एक अन्य छात्र को किसी बात पर “अपने बाप को बोल” कहते सुने जा सकते हैं |

वहीं कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर किसी अस्पताल में जाकर अपना ईलाज करवाने की जरुरत है | उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए |

Demo ---