विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल के साथ मनाया रक्षा बंधन

Photo of author

By Hills Post

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को राखी बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पंथाघाटी तथा सुन्नी केन्द्र की ब्रह्माकुमारियों ने राज्यपाल को राखी बांध कर उनकी दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की। रोटरी क्लब शिमला की सदस्यों तथा शिमला जिले के बसंतपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी राखी बांध कर राज्यपाल के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

GV hp

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों ने भी राज्यपाल को बधाई दी तथा राखी बांधी। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि भाई-बहन के प्रेम का यह पावन पर्व हमें अपनी उच्च परम्पराओं एवं मूल्यों से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने सभी को पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं और उन्हें पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।