सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अपनी समृद्ध और प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। विधानसभा अध्यक्ष गत रात्रि सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जय मणिमहेश सेवा दल द्वारा आयोजित पारंपरिक ‘शिव नुआला’ और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने जोर देकर कहा कि शिव नुआला हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की एक अनूठी और प्राचीन धार्मिक परंपरा है, जो हमारी आध्यात्मिकता और समृद्ध विरासत का प्रतीक है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन दोहरी भूमिका निभाते हैं। एक ओर जहां ये युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से रूबरू करवाते हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खुशी जताई कि ‘जय मणिमहेश सेवा दल’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण देश-विदेश में किया जा रहा है, जिससे बाहरी क्षेत्रों में रह रहे हिमाचली भी अपनी संस्कृति से जुड़ रहे हैं और इससे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी ऐच्छिक निधि से 1.51 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश सरकार के उप मुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, स्थानीय दून विधायक राम कुमार चौधरी ने क्षेत्र के विकास में चंबा और कांगड़ा के लोगों के योगदान की सराहना की और अपनी ऐच्छिक निधि से समिति को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। समारोह में प्रसिद्ध गायक अजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत शिव नुआला की स्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया, जबकि ईशांत भारद्वाज, कमल नहरीया और अनुरागनी ठाकुर ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसपी बद्दी विनोद धीमान, एसडीएम संजीव धीमान, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल, और जय मणिमहेश सेवा दल के पदाधिकारियों सहित चंबा व कांगड़ा मूल के हजारों लोग उपस्थित रहे।