श्री रेणुका जी: विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेणुका जी वन्य प्राणी विभाग के सौजन्य से श्री रेणुका जी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के आठ विद्यालयों से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह के मुख्यातिथि फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट की जिला इकाई के कानूनी सलाहकार अजय कुमार बाली ने रेणुका जी में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व स्वच्छता में सहयोग बना कर प्राकृतिक की सुन्दरता को बनाए रखने का आवाहन किया। इससे पूर्व वन्य प्राणी विभाग की अधिकारी दिव्या शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही वेटलैंड के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तीसरा स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही वेटलैंड डे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।
इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट की और से डा. प्रदीप शर्मा, दीनदयाल वर्मा, किशोरी लाल पराशर, रामकुमार वर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, दलीप सिंह, बाबूराम, लायक राम, कर्ण सिंह, करम सिंह अत्री, कुशाल सिंह तोमर, राम दयाल शर्मा, तोता राम व रघुवीर सिंह सहित वन्य प्राणी विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे मौजूद रहे।