सोलन: प्राथमिक पाठशाला शमरोड के छात्र समीर सिंह का स्वर्ण जयंती मिडिल मैरिट स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है। यह परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा आयोजित की जाती हैI

पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र यह परीक्षा दे सकते हैं, उनमें से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है I इसके अंतर्गत छात्रों को आठवीं कक्षा तक प्रतिमाह ₹5000 छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं I
छात्र के पिता विक्की ठाकुर ने समीर की सफलता का श्रेय अध्यापक शशिपाल को दिया जिनके मार्गदर्शन के कारण छात्र को यह स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है I गौरतलब है कि अध्यापक शशि पाल की ऑनलाइन कक्षाओं लाभान्वित होकर इस वर्ष राज्य के 12 छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिली है I