नाहन : आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली और इंपैक्ट खिलाडी के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्कों के मदद से 31 रन बनाकर जीत के हीरो बने।
इससे पहले, गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। इस सीजन में पहली बार खेल रहे केन विलियमसन ने 26, रिद्धिमान साहा ने 11, विजय शंकर ने 8 रन और राहुल तेवतिया ने नाबाद 23 रन बनाए।