शशांक-आशुतोष ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट ,पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली और इंपैक्ट खिलाडी के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्कों के मदद से 31 रन बनाकर जीत के हीरो बने।

punjab win

इससे पहले, गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। इस सीजन में पहली बार खेल रहे केन विलियमसन ने 26, रिद्धिमान साहा ने 11, विजय शंकर ने 8 रन और राहुल तेवतिया ने नाबाद 23 रन बनाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।