शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान एक बार फिर संगीत, संस्कृति और उद्यमिता के अनूठे संगम का गवाह बनने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की ओर से 3 से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले हिम MSME फेस्ट-2026 की तैयारियां जोरों पर हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नजीम ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य लोकल से ग्लोबल की सोच को मूर्त रूप देना है। इस आयोजन में जहां एक ओर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को एक वैश्विक मंच मिलेगा, वहीं दूसरी ओर हर शाम सजने वाली ‘स्टार नाइट’ पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।

सांस्कृतिक संध्याओं का कैलेंडर बेहद रोमांचक तैयार किया गया है। फेस्ट के पहले दिन यानी 3 जनवरी को मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से रिज मैदान पर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इसी शाम दिल्ली में बसे चंबा के प्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा सिरमौर, हमीरपुर, मंडी और चंबा के सांस्कृतिक दल अपनी लोक संस्कृति की झलक पेश करेंगे।
वहीं, 4 जनवरी को संगीत प्रेमियों को मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा। इस दिन स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में गजल गायक सुरेंद्र खान अपनी गायकी से समां बांधेंगे, जबकि रिज मैदान पर इंडियन आइडल फेम नितिन (कांगड़ा), वॉयस ऑफ शिमला सौरभ अत्री, लोक गायक हेमंत शर्मा, गीता भारद्वाज, जतिन कुमार और ज्योति अपनी सुरमयी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला के दल पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
उद्योग निदेशक डॉ. यूनुस ने स्पष्ट किया कि यह फेस्ट केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्यमिता का एक उत्सव है। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश भर के हस्तशिल्प, हथकरघा, फूड प्रोसेसिंग और टेक स्टार्टअप्स को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजार से जोड़ना और निवेश के नए अवसर सृजित करना है।
आयोजन के दौरान कार्यशालाएं और नेटवर्किंग सत्र भी होंगे, जहां उद्यमी सीधे विशेषज्ञों से संवाद कर सकेंगे। शिमला की कड़ाके की ठंड में संगीत की गर्माहट और युवाओं के जोश के साथ यह फेस्ट हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक ताकत और आत्मनिर्भरता की एक नई तस्वीर पेश करेगा।