शिमला के समीप कार दुर्घटना में महिला की मौत, 3 घायल

Photo of author

By संवाददाता

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल बताए गए हैं | शिमला जिला में पिछले 48 घंटे में चार सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं | यह कार दुर्घटना शिमला जिला के ठियोग की है और शुक्रवार रात उस समय हुई जब एक परिवार सोलन से अपने गांव पंढेर लौट रहा था | पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है |

जानकारी मिली है कि दुर्घटना में कार के 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से चारों कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, 40 वर्षीय अनु की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कार दुर्घटना में घायल अन्य 3 का आई.जी.एम.सी. शिमला में उपचार चल रहा हैं |