शिमला के समीप ट्रक गिरने से ड्राइवर व कंडक्टर की मौत

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक के बाद एक सड़क हादसों के समाचार आ रहे हैं | आज शनिवार प्रातः तकरीबन 4 बजे भी एक ऐसा ही समाचार मिला जिसमें शिमला जिला के ठियोग, संधू के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक और परिचालक ने अपना जीवन गंवा दिया | स्थानीय लोगों को जब दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया |

shimla truck

ट्रक में दो व्यक्ति ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर सवार थे, बताया गया है कि एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ने अस्पताल में अपने प्राण खो दिए, पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है | पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया है |

पुलिस का कहना है कि ट्रक शिमला की तरफ आ रहा था और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया | ट्रक ड्राइवर की पहचान रवि गांव शील जिला सोलन रूप में हुई है तथा उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक कंडक्टर मुन्ना गांव खन्यासनी, उत्तराखंड का बताया गया है जिसने अस्पताल में अपने प्राण खो दिए |

Demo ---