शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

शिमला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुमप कश्यप ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागेदारी) के अंतर्गत सेल्फी प्वाईंट एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान एवं एक सेल्फी  प्वाइंट को शुरू किया गया है ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में जिला के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

shimla election officer

इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में आए आम जन से मतदान के बारे में अनौपचारिक रूप से बात की तथा लोकसभा चुनाव में स्वयं एवं अपने सभी परिवारजनों को अपने मत को प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।