शिमला: मुख्यमंत्री 30 नवंबर को रोहडू के प्रवास पर

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 30 नवंबर, 2024 को रोहडू के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 30 नवम्बर को प्रातः 11.10 बजे रोहडू में एचपीएमसी सीए (नियंत्रित वातावरण) स्टोर का उद्घाटन करेंगे।

इसके उपरांत वह प्रातः 11.30 बजे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल रोहडू का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह दोपहर 12 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू पहुंचेंगे और छुंजर-कटलाह, शलान, मेल्थी-कुपरी उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना व रोहडू के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे।

इसके अतिरिक्त वह सीमा कॉलेज में छात्राओं के लिए हाॅस्टल और लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

--- Demo ---

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।