शिमला में अभिविभा संस्था ने 90 परिवारों को गर्म कंबल व कपड़े वितरित किए

शिमला: अभिविभा सामाजिक संस्था ने गूंज के सौजन्य से शिमला की कुष्ठ रोगी बस्ती में 90 परिवारों को गर्म कंबल व कपड़े वितरित किए। संस्था के महासचीव गौरव शर्मा ने बताया कि आज उनकी संस्था ने इस बस्ती को इसलिए चुना क्योंकि यहां रहने वाले लोगों की सहायता सामाग्री की आवश्यकता थी। शर्मा ने कहा कि आजीविका चलाने के लिए इन लोगों को कड़ा परिश्रम करके अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है।

shimla 1

गौरव शर्मा ने बताया कि शिमला में अभिविभा संस्था लगातार ऐसे पुनीत कार्य करती रहती है जिसके चलते गरीब परिवारों को समय-समय पर राशन, दवाईयां, कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए जाते है। गौरव शर्मा ने बस्ती के प्रधान रवि और सनी का धन्यवाद व्यक्त किया। शर्मा ने कहा कि इस बारिश के मौसम में सभी बस्ती वालों को एकत्रित किया ताकी उन्हे संस्था के इस आयोजन का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में संस्था से रवि दत्त, विनीत, साहिल, दीपक, सोन्निश शर्मा, योगेश व अन्य लोग उपस्थित रहे।