शिमला: वकीलों ने आज शिमला में स्थानीय पुलिस पर गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए छोटा शिमला पुलिस स्टेशन का घेराव और सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। बार एसोसिएशन ने पुलिस द्वारा एक वकील के साथ की गई मारपीट के विरुद्ध नारेबाजी की और पुलिस स्टेशन के घेराव के बाद चक्का जाम कर दिया।

एक सीनियर वकील ने अपने संबोधन में FIR दर्ज करने को लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि ऐसा तो हमने फिल्मों में ही देखा था। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर उपलब्ध वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस का एक जवान वकील को मार रहा है। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस को यह अधिकार किसने दे दिया कि वह किसी को मार सकें। इस दौरान वकील पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी करते रहे।
वकीलों ने इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिमला को मौके पर बुलाने को कहा तथा छोटा शिमला पुलिस थाना के अधिकारियों सहित मारपीट करने वाले कर्मी को निलंबित करने की मांग रखी है। इससे पहले सभी वकील हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट परिसर में इकठ्ठा हुए और छोटा शिमला के लिए रवाना हुए। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि वर्दी की आड़ में कानून के रखवाले कानून अपने हाथ में ले रहे हैं यह बेहद दुर्भागयपूर्ण है।