शिमला में विंटर कार्निवल का शुभारंभ, माल रोड पर थिरकीं 206 महिलाएं

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर बुधवार दोपहर विंटर कार्निवल का भव्य और रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूरा माल रोड पहाड़ी संस्कृति के रंगों में रंगा नजर आया, जहां संगीत, नृत्य और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।

महानाटी और पारंपरिक परिधान रहे आकर्षण का केंद्र

कार्निवल की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘महानाटी’ के साथ हुई, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। इस महानाटी में शिमला शहरी ब्लॉक की 86 और मशोबरा ब्लॉक की 120 महिलाओं सहित कुल 206 महिलाओं ने एक साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर नृत्य किया। सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान ‘रेजटा’ और ‘धाटू’ पहने हुए थीं, जिससे हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति जीवंत हो उठी। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक नाटी में हिस्सा लिया। इसके अलावा, परेड में प्रदेश के 12 जिलों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी वेशभूषा और लोक परंपराओं का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से पारंपरिक युद्ध कला पर आधारित ‘ठोडा’ नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

नौ दिन तक चलेगा जश्न, बच्चों के लिए टॉय ट्रेन

नौ दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में देश और प्रदेश के करीब 70 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रशासन ने इस बार बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रानी झांसी पार्क में बच्चों के लिए एक ‘खिलौना रेलगाड़ी’ (Toy Train) लगाई गई है, जिसका नन्हे पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों और महिलाओं के लिए विशेष स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इन स्टॉलों पर पर्यटक हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन जैसे सिड्डू और मालपुए का स्वाद ले सकते हैं, साथ ही हस्तशिल्प की खरीदारी भी कर सकते हैं। रिज मैदान पर खाने-पीने से लेकर कपड़ों तक के स्टॉलों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा और विधायक विवेक शर्मा सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।