शिमला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला प्रवीन नगराईक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला द्वारा औरो वीविंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड) बद्दी के लिए मशीन ऑपरेटर (अपरेंटिस)/ हेल्पर के 150 पदों के लिए 29 दिसंबर, 2025 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सब पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, बारहवीं तथा आईटीआई (किसी भी ट्रेड में) पास होनी चाहिए, आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 29 दिसंबर, 2025 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला में प्रातः 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करे।

उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 88947-19920 पर सम्पर्क कर सकते हैं।