शिमला में 7 अक्टूबर को विभिन्न श्रेणी के 41 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड लाॅ विल्ला बिल्डिंग अपोजिट बस स्टॉप ढांडा, पोस्ट ऑफिस टूटू, जिला शिमला द्वारा विभिन्न पदों के लिए 07 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष के लिए स्क्यिोरिटी गार्ड के 30 पद तथा स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र के 05 पद निकाले गए हैं।

jobs

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

Demo ---

अधिक जानकारी के लिए 62307-15543 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कोटी रिजाॅर्ट लिमिटेड, गांव सधोड़ा, पोस्ट ऑफिस बल्देयां, तहसील व जिला शिमला द्वारा विभिन्न पदों के लिए 07 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 11 बजे होटल कोटी रिजाॅर्ट लिमिटेड, गांव सधोड़ा, पोस्ट ऑफिस बल्देयां, तहसील व जिला शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष के लिए असिस्टेंट स्टेवार्ड के 2 पद, रूम बाॅय के 2 पद तथा यूटी/डिश वाशर के 2 पद निकाले गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 10वीं होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 94186-45246 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 07 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 11 बजे अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित उक्त स्थानों पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।