शिमला यूएस क्लब के समीप एक व्यक्ति को कार ने कुचला

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार के दिन यूएस क्लब सील्ड रोड पर एक व्यक्ति को कार ने कुचल दिया | दुर्घटना में व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना का कारण गाड़ी की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहगीर की मौके पर मौत ही हो गई है।

shimla accident

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मारूति कार काफी तेज रफ्तार में थी, सम्भवतः जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी, और गाड़ी बेकाबू हो गई। बताया जाता कि मृतक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था। मृतक की पहचान हरिराम खांगटा के तौर पर हुई है। फिलहाल गाड़ी के चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।