शिलाई की महिला के लिए देवदूत बने रजत सैनी, आपातकाल में PGI पहुँचकर किया रक्तदान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, और इस बात को एक बार फिर ‘ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर’ के सक्रिय सदस्य रजत सैनी ने सच कर दिखाया है। मंगलवार को जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की एक महिला मरीज, जिनकी किडनी खराब होने के कारण चंडीगढ़ स्थित PGI में आपातकालीन डायलिसिस होना था, उन्हें ‘A पॉजिटिव’ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी।

जैसे ही सोसाइटी को इस आपात स्थिति की सूचना मिली, टीम ने तुरंत अपने सदस्यों से संपर्क किया। सोसाइटी के कर्मठ सदस्य रजत सैनी ने बिना समय गँवाए तुरंत सहमति दी और नाहन से सीधा चंडीगढ़ PGI पहुँचे। उन्होंने वहाँ पहुँचकर रक्तदान किया, जिससे महिला मरीज का समय पर उपचार संभव हो सका। उनके इस निस्वार्थ प्रयास ने एक बार फिर किसी के घर का चिराग बुझने से बचा लिया।

रजत सैनी के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है। यह उनके जीवन का छठी बार किया गया रक्तदान था। इससे पहले भी वह आधी रात को GMCH सेक्टर-32, चंडीगढ़ पहुँचकर प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं, जिससे एक जच्चा-बच्चा की जान बचाई गई थी। रजत सैनी अपनी इस सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं और वे दिन-रात किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते हैं।

ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के अध्यक्ष ईशान राव ने रजत सैनी के इस जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि रजत जैसे युवा सोसाइटी की रीढ़ हैं, जो दिन-रात सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। ईशान राव ने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले का कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में दम न तोड़े।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।