शिलाई के तीन युवक यमुना नदी की लहरों में समाए, हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल–उत्तराखंड की सीमा को विभाजित करने वाली यमुना नदी से बेहद दुःखद खबर सामने आई है। पांवटा साहिब थाना पुलिस को टेलीफोन पर सूचना मिली कि तीन युवक यमुना नदी में डूब गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

जांच में पता चला कि शिलाई उपमंडल की ग्वालि पंचायत के तीन युवक यमुना घाट पर स्नान करते समय तेज़ लहरों में बह गए। इनमें अमित (23 वर्ष) पुत्र जोगी राम, कमलेश (22 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह और रजनीश (20 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव व डाकघर ग्वालि, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक हरिद्वार से लौटते समय यमुना घाट पर स्नान करने आए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

नदी की लहरों में समाए

स्थानीय लोगों ने करीब 15 मिनट तक युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घाट पर मौजूद एक युवक के पिता ने भी नदी में उतरने की कोशिश की, मगर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा साहिब और पुलिस प्रशासन ने भी मौके का दौरा किया। वर्तमान में गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।