नाहन : राजकीय महाविद्यालय शिलाई में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। 1 एचपी एनसीसी बटालियन नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान पीआई स्टाफ के साथ कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य, शिक्षकों तथा छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर एनसीसी यूनिट की संभावनाओं और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनसीसी के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण, राष्ट्रीयता की भावना और समाज सेवा के प्रति समर्पण विकसित करना है। एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा और विभिन्न राष्ट्रीय कैंपों का अनुभव मिलता है। इससे न केवल व्यक्तित्व विकास होता है, बल्कि भविष्य में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सरकारी सेवाओं में अवसर भी बढ़ते हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान ने यह भी कहा कि शिलाई जैसे पहाड़ी और दूरदराज क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ अवसर और मंच देने की है। एनसीसी उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम वर्क और नेतृत्व गुणों के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।
कॉलेज प्रशासन ने एनसीसी यूनिट स्थापित करने की पहल का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। यूनिट स्थापित होने से क्षेत्र के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और यह पहल शिलाई व आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।