नाहन : जिला सिरमौर के शिलाई बाजार में स्थित एक रेस्टोरेंट में गुप्त रूप से चल रहे जुए के अड्डे का एसआईयू नाहन (SIU Nahan) की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकदी तथा जुआ सामग्री भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, SIU नाहन की पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी और कफौटा बाजार क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुख्य बाजार शिलाई में स्थित Roxy Restaurant (Moon Hotel के समीप) का मालिक अपने रेस्टोरेंट के कमरों में जुआ खिलवाने का अवैध काम कर रहा है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए Roxy Restaurant में दबिश दी। रेस्टोरेंट के कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में आठ से नौ व्यक्ति फर्श पर गद्दे बिछाकर, हाथों में ताश के पत्ते लिए हुए, तथा गद्दों पर खुले पैसे रखकर जुआ खेलते पाए गए।
पुलिस ने मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते तथा कुल ₹92,340/- की नकद राशि बरामद की गई। पुलिस के अनुसार यह राशि जुए में प्रयोग की जा रही थी।
घटना के संबंध में पुलिस थाना शिलाई में Gambling Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या रेस्टोरेंट मालिक पूर्व में भी इस तरह की किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जुए जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।