शिलाई महाविद्यालय में हिमजनमंच नाहन द्वारा लोक नृत्य कार्यशाला आयोजित

नाहन : शिलाई महाविद्यालय में हिमजनमंच नाहन द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर के पारंपरिक लोक नृत्य—रासा, हारुल और मुजरा पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में कुल 20 लोक कलाकारों ने भाग लिया, जिन्होंने इन प्राचीन नृत्य रूपों की बारीकियों को सीखा।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

पहले दिन, प्रतिभागियों को सिरमौर के पारंपरिक लोक नृत्य “रासा” का पूर्वाभ्यास करवाया गया। रासा नृत्य एक प्राचीन और विशेष प्रकार का नृत्य है, जो सिरमौर की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है। इस नृत्य में विभिन्न रास-लीलाओं का प्रदर्शन किया जाता है। अध्यक्ष केएस नेगी और सहयोगी मंगीराम ने कलाकारों का मार्गदर्शन किया और उन्हें नृत्य के हर पहलू को गहराई से समझाया।

sirmouri folk dance

दूसरे दिन, प्रतिभागियों को “मुजरा” और “हारुल” नृत्यों का अभ्यास कराया गया। हारुल सिरमौर का एक प्रमुख लोक नृत्य है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुत किया जाता है। इस नृत्य के दौरान नोतीराम की हारुल और सुनाईक पंजाईक की हारुल का अभ्यास करवाया गया।

कार्यशाला के दौरान, विद्यालय के सहायक प्रवक्ता विद्या वर्मा ने सिरमौर के लोक गीतों और उनके महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सिरमौर की सांस्कृतिक धरोहर और लोक संगीत की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जिससे कलाकारों और उपस्थित लोगों को इस विरासत के महत्व को समझने का अवसर मिला।

कार्यशाला के अंतिम दिन, कलाकारों ने सीखे हुए नृत्यों का प्रदर्शन करने की योजना बनाई। यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर को 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जहां सभी प्रतिभागी अपने-अपने नृत्य रूपों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कलाकारों के कौशल को निखारना था, बल्कि सिरमौर की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखना भी है ।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more