शिलाई में नशा तस्कर गिरफ्तार, उत्तराखंड से ला रहा था प्रतिबंधित सिरप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

घटना 27 सितंबर 2025 की है, जब शिलाई पुलिस टीम बाजार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाली गांव निवासी अभिषेक के बारे में सूचना मिली, जो क्षेत्र में नशा बेचने का धंधा करता है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मोहराड झुला पुल (टोंस नदी के पास) पर जाल बिछाया। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति उत्तराखंड की तरफ से पुल पर नीचे उतरकर हिमाचल प्रदेश की ओर आ रहा था। उसने अपने दाहिने हाथ में पीले रंग का प्लास्टिक कैरी बैग पकड़ा हुआ था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका और बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से ‘Lykarex-T Cough-Syrup’ ब्रांड की Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup की चार शीशियां बरामद हुईं। प्रत्येक शीशी 100 मिलीलीटर की थी। यह सिरप नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

आरोपी को आज 28 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 1 अक्टूबर 2025 तक के लिए पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप किसे बेची जानी थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।