शिवम इंस्टीचयूट बिलासपुर द्वारा भरे जाएंगे वरिष्ठ व जूनियर स्टाफ के 5 पद

Demo ---

ऊना : व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए शिवम इंस्टीच्यूट बिलासपुर द्वारा पांच पद अधिूसचित किए गए हैं जिनमें वरिष्ठ आईटी स्टाफ में दो पद, जूनियर आईटी स्टाफ में दो पद और टेली स्टाफ का एक पद शामिल है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित होगा।

jobs

यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदांे के लिए शैक्षणिक योग्यता एमसीए/एमएससी सीएस/एमएससी आईटी/बीसीए/बीएससी आईटी/पीजीडीसीए/बी कॉम के साथ टेली होना अनिवार्य है। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थी को 11,500 से 13,500 रूपये प्रतिमाह और आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की है।

अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक व योग्यक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94180-14871 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Demo ---