सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी के समीप बझोल में छात्रों के दो गुटों और अभिभावकों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में सोलन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए दूसरे पक्ष शिकायतकर्ता पक्ष के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें छात्र, उसके पिता और एक युवती भी शामिल है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में पानीपत हरियाणा निवासी 18 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार, उसका पिता 41 वर्षीय राजबली शाह, 18 वर्षीय आर्यन कश्यप, 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह, 32 वर्षीय भूषण शाह और 23 वर्षीय शिल्पी कुमारी शामिल हैं। पुलिस जांच में इन लोगों की संलिप्तता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

वहीं पहले मुकदमे में गिरफ्तार मुख्य आरोपी धर्मा, जिसने मौके पर गोली चलाई थी, उसे अदालत ने जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मुकदमों में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और मामले की गहनता से जांच जारी है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें दूसरे पक्ष पर भी हथियार लहराने और दंगा करने के आरोप लगे थे।