सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय ने शनिवार को फाउंडेशन फॉर लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (FLSBM) की अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला का 85वां जन्मदिन बड़े ही गर्मजोशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह अवसर न केवल उनका व्यक्तिगत उत्सव था, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के प्रति आभार जताने का भी एक क्षण था।
इस विशेष दिन पर, श्रीमती खोसला ने ‘शूलिनी विलेज’ में एक नए छात्रावास (हॉस्टल) ब्लॉक की आधारशिला भी रखी। इसे विश्वविद्यालय के निरंतर विकास और छात्रों को एक बेहतर आवासीय समुदाय प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है।

इस मौके पर, श्रीमती खोसला ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। 85 वर्ष की आयु में भी उनका समर्पण, अनुशासन और करुणा के साथ काम करते रहना सभी के लिए एक मिसाल है। एसआईएलबी में समाज और छात्रों की बेहतरी के लिए उनके अथक प्रयास शिक्षा और सेवा के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण हैं।