संवाददाता

संगड़ाह आदर्श विद्यालय के छात्रों ने मुख्य बाजार से इकट्ठा किया पॉलिथीन

श्री रेणुका जी: संगड़ाह आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एनएसएस शिविर में संगड़ाह मुख्य बाजार से पॉलिथीन इकट्ठा किया । इस अवसर पर संगड़ाह के एस. के. ट्रेलर ने आदर्श विद्यालय संगड़ाह के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को कपड़े के बने 50 कैरी बैग वितरित किए । पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे झोले बांटकर वह क्षेत्रवासियों से पोली बैग का इस्तेमाल न करने का संदेश देना चाहते हैं।

sangrah sk

इससे पहले वर्ष 2019-20 में भी एस. के. ट्रेलर करीब 1 हजार कपड़े के बैग बांट लोगों को पॉलीथिन फ्री इंडिया कैंपिंग से जुड़ने का संदेश दे चुके हैं। 26 जनवरी 2020 को सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा इन्हें इस काम के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके बाद कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने उपमंडल संगड़ाह व जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर 27 हजार के करीब मास्क भी वितरित किए। खास बात यह है कि, दर्जी की छोटी सी दुकान से रोजी-रोटी चलाने वाले एसके टेलर उक्त बैग व मास्क सिलाई से बचे हुए कपड़े अथवा कतरनों से तैयार करते हैं, हालांकि कोरोना काल में कपड़ा कम पड़ने पर उन्होंने खुद से कपड़ा खरीद कर भी मास्क तैयार किए।

गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कोरोना काल में लोग मास्क के प्रति अन्य क्षेत्रों की वजाय ज्यादा स्तर्क थे और जानकारी के अनुसार यहां कॉविड से महज 16 लोगों की मौत हुई। आदर्श विद्यालय संगड़ाह के एन एस एस विद्यार्थीयो द्वारा बुधवार को मुख्य बाजार संगड़ाह में प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया। सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अंजू शर्मा व सहप्रभारी अंजना भारद्वाज ने बताया कि, इस दौरान छात्रों ने बाजार में दुकानदारों व आम लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया।