संगड़ाह मार्ग पर पिकअप व मोटरसाइकिल की की टक्कर दो बाइक सवार घायल

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: संगडाह मार्ग पर कालथ के निकट पिकअप ओर मोटरसाइकिल की टक्कर होने से दो बाइक सवार युवकों के घायल होने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि जब पिकअप संगडाह से ददाहू की ओर आ रही थी तभी कालथ नामक स्थान पर श्री रेणुका जी से हरिपुरधार की ओर जा रहे हैं बाइक सवार पिकअप से टकरा गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

डी.एस.पी. संगडाह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में सामने आया है कि बाइक सवार विशाल व मनजीत निवासी सहारनपुर तेज रफ्तार होने के साथ-साथ रॉन्ग साइड थे, जिस कारण वह पिकअप से टकरा गए। दोनों घायलों को ददाहू अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद नाहन रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों के टांगों में फैक्चर बताया जा रहा है, बाइक चालकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।