संजय अवस्थी ने मंगरूर स्कूल के वार्षिक समारोह में की शिरकत

Photo of author

By Hills Post

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने आज ग्राम पंचायत सन्याडी मोड के राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व विधायक ने विकास कार्यों को गति देते हुए ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव खाला में 12 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पटवार भवन का लोकार्पण किया, जिससे स्थानीय जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में बड़ी सुविधा मिलेगी। समारोह को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आज के दौर में विश्व की नवीनतम तकनीकों से जुड़ने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अनिवार्य हो गया है। इसी दूरगामी सोच के साथ प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की है, ताकि छात्रों का आत्मविश्वास बढ़े और उनके लिए रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर विकल्प तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस वित्त वर्ष में 9849 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ सरकारी स्कूलों के मेधावी और खेल व संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सरकार ने विदेश में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा है। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को समय दें और उनकी परेशानियों को समझें ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए अपना खजाना खोलते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने स्कूल भवन की छत निर्माण के लिए 3.14 लाख रुपये, खेल मैदान की मरम्मत के लिए 4 लाख रुपये, दाड़ला मोड़ से स्कूल संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 3 लाख रुपये और उपरली बढ़ाल मोक्षधाम में शेड निर्माण के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, महिला मंडल मंगरूर, कोठी व क्वारला तथा लक्ष्मी व राधे स्वयं सहायता समूहों और आयोजक समिति को 21-21 हजार रुपये एवं स्कूली बच्चों को 3100 रुपये प्रदान करने की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के लिए 15 सोलर लाइटें भी स्वीकृत कीं। क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि लिली फार्म से पन्सौडा-चाम्बा मार्ग के लिए 20 लाख, नवगांव स्कूल के अतिरिक्त भवन के लिए 12 लाख और रोपड़ी नाल्सू नाला मार्ग के लिए 16.14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर के मुख्याध्यापक लच्छी राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया, जिसके बाद विधायक ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। समारोह के समापन के बाद संजय अवस्थी ने ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अर्की निशांत तोमर, डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, बीडीसी सदस्य, कांग्रेस नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।