संजू सैमसन की पारी पर कुलदीप यादव के ओवर ने पानी फेरा

नाहन : आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। उनके ओपनर जेक फ्रेजर मैगर्क ने कमाल की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 50 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में पारी को तेजी देते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। राजस्थान के लिए अश्विन ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

delhi capital win

जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए उसके कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 छक्के और 8 चौके निकले। संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए लेकिन इनका योगदान राजस्थान को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। दूसरी ओर दिल्ली के 3 गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार को 30 रन पर 2 विकेट मिले और अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।