संदीप और जायसवाल के तूफान में उडी मुंबई, राजस्थान ने 9 विकेट से रौंदा

नाहन : आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडिंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 183 रन बनाए और 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। उनके अलावा नेहाल वढेरा ने 49 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

rajsthan royal

जवाब में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यशस्वी 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की दमदार पारी खेली। यशस्वी और संजू ने दूसरे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी निभाई।

--- Demo ---

अंक तालिका में राजस्थान की स्थिति मजबूत हो गई है। टीम पहले स्थान पर 14 अंकों के साथ बनी हुई है। वहीं, मुंबई सातवें स्थान पर है। टीम के खाते में 6 अंक हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।