शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार की राहवीर योजना के तहत सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार नागरिकों को अब सरकार द्वारा 25 हजार की राशि दी जाएगी। योजना में विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो दुर्घटना के गोल्डन ऑवर (पहले एक घंटे) के भीतर पीड़ित को अस्पताल तक पहुंचाएंगे। उपायुक्त आज यहाँ आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को ऐसे मददगार नागरिकों की पहचान करने के निर्देश दिए जिन्होंने गत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद की हो ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से भी ऐसे नागरिकों की सूचना जिला प्रशासन को देने का आग्रह किया ताकि लोगों को इस योजना की जानकारी मिल सके और लोग ऐसी घटनाएं होने पर दूसरों की मदद करने के लिए बढ़चढ़ कर आगे आएं।