नाहन : सामुदायिक स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हुए माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने हाल ही में ‘सशक्त परिवार हेतु स्वस्थ नारी अभियान’ को सफल बनाया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य जागरूकता से लेकर रक्तदान और टीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
गाँव में रोल प्ले, शिविर में जाँच
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की अलख जगाई। जामली गाँव में विशेष भूमिका-निवर्तन (रोल प्ले) का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और मनोवैज्ञानिक सहयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान 20 से अधिक स्थानीय महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की।

अभियान के अंतर्गत जिला आयुष विभाग के सहयोग से एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसका लाभ विद्यार्थियों और स्टाफ सहित स्थानीय लोगों ने भी उठाया।
100 पंजीकरण, 2 टीबी रोगी गोद
सामाजिक सेवा की कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण रहा रक्तदान शिविर, जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बना। कॉलेज के 100 विद्यार्थियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। यह शिविर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रक्त केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया। टांडा में भी इसी प्रकार का रक्तदान कार्यक्रम हुआ।
कॉलेज ने टीबी मुक्त भारत अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थी और अध्यापक ‘निक्षय मित्र’ बने और दो टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम के समापन पर माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने सामुदायिक कल्याण के प्रति कॉलेज के समर्पण की प्रशंसा की। प्राचार्य रिजी गीवर्गीस ने छात्रों के प्रयासों को सराहा और उन्हें सामाजिक रूप से प्रासंगिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की शपथ ली। इस सफल आयोजन ने नाहन क्षेत्र में स्वास्थ्य संवर्धन और सामाजिक उत्तरदायित्व का मजबूत संदेश दिया है।