साइंस क्विज में गुरूकुल स्कूल ने जीते पुरस्कार

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: सोलन के दयानंद आदर्श विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुरूकुल स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते।  स्कूल प्रिंसिपल लखविंद्र कौर अरोड़ा ने बताया कि इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शहर के 11 विद्यालयों ने भाग लिया ।

इसमें गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हार्दिक श्रीवास्तव और वंश रातावाल ने जूनियर वर्ग में तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कार्तिक पंडित और ऐलन चौहान ने द्वितीय पुरस्कार हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। अरोड़ा ने विजेता छात्रों और उनके अध्यापकों को इसके लिए बधाई दी है।