साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल पहुंचे रामपुर, छात्रों को बताया मतदान का महत्व 

शिमला : युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने व मतदाताओं को उनके मत के मूल्य के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य चुनाव आइकन जसप्रीत पाल ने आज पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर व सर्वपल्ली बी.एड. कॉलेज नोगली में छात्रों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया ताकि वे अपने माता-पिता, परिवार के सदस्य के अलावा गांव वालों को भी वोट के लिए प्रेरित करें । 

उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय जसप्रीत पॉल फायर फॉक्स चैलेन्ज साइकिलिंग चैंपियनशिप विजेता व 2021 में एमटीबी चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे साईकिलिस्ट हैं। 

Cyclist Jaspreet Paul

जसप्रीत पॉल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह एक युवा आइकन हैं और सभी छात्र भी अपने आप में एक आइकन हैं, जोकि लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी छात्रों से 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपना वोटर कार्ड बना कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि हर एक वोट मायने रखता है और लोकतंत्र में एक- एक वोट कीमती होता है । 

Demo ---

उन्होंने कहा कि चुनाव एक महापर्व है, जिसे हमें अन्य त्योहारों की तरह ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए और इस चुनावी पर्व में भाग लेकर अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से चुस्त व फिट रहने के लिए  खेलों से जुड़े रहने का भी आग्रह किया। 

जसप्रीत पॉल अपने दौरे में शिमला, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिला के मतदाताओं को जागरूक करेंगे व विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित टाशीगंग मतदान केंद्र तक जाकर कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे ।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने जसप्रीत पॉल व उनकी टीम का रामपुर पहुंचने पर स्वागत किया व युवाओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उनका धन्यवाद किया । 

इस अवसर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ0 विपिन शर्मा, कानूनगो इलेक्शन देवेन्द्र कुमार व स्वीप टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।