नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हाल ही में एक भव्य और अंतर्राष्ट्रीय शादी का आयोजन किया गया, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस विवाह में श्रीलंका के मूल निवासी दूमिन्दु विथानागे ने न्यूजीलैंड से बरात लेकर आकर हिमाचल के शिलाई क्षेत्र की हाटी समुदाय की बेटी राशिका नेगी (पुत्री राजेंद्र सिंह नेगी और राजकुमारी नेगी ) से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए। दूल्हा और दुल्हन दोनों न्यूजीलैंड में नौकरी करते हैं, जहाँ उनकी मुलाकात हुई और दूल्हे का परिवार भी वहीं बसा हुआ है।
पांवटा साहिब के एक निजी रिजॉर्ट में आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम में बैंड-बाजे के साथ आई बरात का दुल्हन के परिवार ने पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से स्वागत किया। दूल्हे दूमिन्दु ने इस दौरान कहा कि भारत में आकर शादी करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि बरात में दूल्हे के दोस्त और परिवार के सदस्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका सहित लगभग आधा दर्जन देशों से बराती बनकर पहुंचे थे। इन विदेशी मेहमानों ने भी बरात में हिमाचली और उत्तराखंड के लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाए और इस सांस्कृतिक मिलन का आनंद लिया।

इस खास शादी में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए कई स्थानीय दिग्गज भी पहुंचे। इनमें हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, तथा पूर्व विधायक शिलाई क्षेत्र बलदेव तोमर प्रमुख रूप से शामिल थे।
इनके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, उद्यमी और जिला सिरमौर के व्यवसायी भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बने। यह शादी भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाने वाला एक यादगार आयोजन बन गई।