सारथी संस्था ने जटोली में जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सामाजिक संस्था सारथी ने रविवार को जटोली शिव मंदिर परिसर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान सुभाष सकलानी, वरिष्ठ उपप्रधान जीआर साहिबी,, सिम्मी साहिबी,  एडवोकेट ब्रिजेश सकलानी समेत अन्य मौजूद रहे। उन्होंने जटोली मंजिर समिति के संयुक्त सचिव राजेशव व मंदिर समिति का आभार जताया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रधान संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान जी.आर. साहिबी ने बताया कि समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुँचाना सारथी का उद्देश्य है।

इसी कड़ी में समय-समय पर कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री बांटी जाती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के इस मौसम में जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाना सामाजिक जिम्मेदारी है। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था की इस पहल की सराहना की। सारथी संस्था ने आगे भी ऐसे सेवा कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।