नाहन: सिरमौर जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर है। सिस (SIS) इंडिया लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर द्वारा जिले में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 120 पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये सभी पद केवल पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हैं और इन्हें जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरा जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विभिन्न उप-रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत 15 जनवरी, 2026 को उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़, 16 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय सराहां तथा 17 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी उप-रोजगार कार्यालय में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज, जिनमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं, लाना अनिवार्य होगा। भर्ती प्रक्रिया या अन्य किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए उम्मीदवार जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।