सिरमौर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में उभरते कलाकारों ने बिखेरा जलवा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में नाहन शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता एस. के. अत्री, करियर अकादमी के चेयरमैन एस. एस. राठी, अधिवक्ता अमित अत्री और वीरेंद्र पाल शामिल थे।

पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में एक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नाहन के 80 उभरते कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने ग्रुप डांस, फोक डांस और वेस्टर्न डांस जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी कला का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में इंद्रप्रीत कौर साहनी, अनिल ठाकुर और सुनील मोहिल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

पहली सांस्कृतिक संध्या

सिरमौर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को खूब आनंदित किया और उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया।

इसी मौके पर स्टेप को संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में अच्छा योगदान करने के लिए विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। सिरमौर पुलिस की सीआईए विंग, ट्रैफिक पुलिस, राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी और रक्तदाताओं को उपायुक्त सिरमौर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेपको संस्था के अध्यक्ष रजित सिंह कंवर, उपाध्यक्ष फरजाना सैयद, सचिव वसीम खान, गगन सैनी , अनीश सैनी, मोनू यादव, राजीव सोढा , राजकुमार, गीता, सीमा और स्टेपको टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।