सिरमौर उपायुक्त ने किया बड़ूसाहिब विश्वविद्यालय का दौरा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने आज राजगढ़ उपमण्डल में बड़ूसाहिब विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय उपमण्डलाधिकारी श्री राजेश मारिया से छात्रों के बीच तनाव के मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया तथा छात्रों से भी मुलाकात की।

उन्होंने विश्वविद्यालय के उप कुलपति तथा डीन को परिसर के अन्दर अनुशासन बनाए रखने तथा शैक्षणिक वातावरण को बहाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा कानून एवं व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति नियंत्रण में हैं तथा कक्षाएं कल से आरम्भ हो जायेंगी।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती बबीता राणा भी उपस्थित थी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।