सिरमौर कल्याण मंच ने जगमोहन चौहान के निधन पर शोक जताया

Photo of author

By Hills Post

सोलन:  सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने मंच के पूर्व महासचिव व बघाट बैंक सोलन के निदेशक गगन चौहान के पिता जगमोहन चौहान (83)के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। जगमोहन चौहान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार देर शाम उनका निधन हो गया। जगमोहन चौहान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक सिरमौर जिला के गांव मांगण के शमशान घाट पर किया गया, जिसमें मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, महासचिव यशपाल कपूर, पूर्व प्रधान बलदेव चौहान, सूर्यकांत मंमगाई, संजय चौहान, योगराज चौहान, कमल सिंह कमल, हरिंद्र चौहान, बृजमोहन चौहान, दर्शन सिंह पुंडीर समेत मंच के अन्य सदस्य अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

सिरमौर कल्याण मंच के सदस्य मियां प्रेम सिंह, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ. डीपी शर्मा, यशपाल शर्मा, डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. एसएस परमार, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. लोकेश मंमगाई, पदम पुंडीर, सत्यपाल ठाकुर, अजय कंवर, नारायण सिंह चौहान, रमेश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र चौहान, शमशेर ठाकुर, महेंद्र गौतम, नवीन निश्चल शर्मा,  कविराज चौहान, वरूण चौहान, मनोज पुंडीर, ध्यान सिंह चौहान, जय ठाकुर, सुखदर्शन ठाकुर, जयचंद शर्मा, एसआर वर्मा, जोगिंद्र चौहान, अशोक चौहान, सुभाष अत्रि, जोगिंद्र हाब्बी, विनय भगनाल,  संजीव अवस्थी, संगत सिंह पुंडीर, पीडी भारद्वाज, उमेश चौहान, एल.आर. दहिया, आर.डी. चौहान, रोहित वर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयप्रकाश चौहान, रमेश महेता समेत अन्य सदस्यों ने भी जगमोहन चौहान के निधन पर शोक जताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।