नाहन : सिरमौर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग की प्रतिभाशाली छात्रा नव्या ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने अंडर-14 प्रदेश स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप इवेंट में 4.18 मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आयोजित की जा रही है, जहाँ राज्यभर से करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नव्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक चंद्र मोहन शर्मा (P.E.T) ने बताया कि नव्या ने कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने नव्या के पिता स्व. सीताराम के योगदान और प्रोत्साहन को भी याद किया।
विद्यालय परिवार, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने नव्या को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।